मध्यप्रदेश चुनाव के बिच, लाड़ली बहनो के खाते में आये 1250 रुपये।

ladli behna yojana 6th installation : मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनो को चुनावी आचार संहिता के चलते लग रहा था की लाड़ली बहना योजना की 6वी क़िस्त नवम्बर में नहीं आएँगी। लेकिन इसके विपरीत लाड़ली बहना योजना की 6th क़िस्त आज 7 नवम्बर को ही प्रदेश की 1.31 करोड़ बहनो के खाते में पैसे आ गए है।

लाड़ली बहना योजना की 6 वी क़िस्त

प्रदेश की 1.31 करोड़ महिलाओ को आज लाड़ली बहना योजना के पैसे उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए गए है। इस बार लाड़ली बहना योजना की 6 वी क़िस्त लाड़ली बहनो को मिली है। जिसकी राशि 1250/- रुपये है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस राशि को 3000/- रुपये प्रति माह तक पढ़ाने का वादा भी किया है।

ladli behna yojana ka paisa kaise check kare

यदि आपको भी लाड़ली बहना योजना की 6 वी क़िस्त (ladli behna yojana 6th installation) का इंतजार है और आप यह जानना चाहते है की आपके बैंक खाते में लाड़ली बहना योजना के पैसे आये है या नहीं तो आप निचे दिए गए तरीको को अपना सकते है या निचे दिए गए वीडियो को देख कर, लाड़ली बहना योजना की ऑफिसल वेबसाइट से यह चेक कर सकते है की आपको लाड़ली बहना योजना की नवम्बर 2023 की 6 वी क़िस्त के 1250/- रुपये मिले या नहीं।

इसके अलावा आपके बैंक से जुड़े मोबाइल पर एक SMS आया होंगा जिससे भी आप पता कर सकते है और यदि आपके उस खाते में पेटीएम, या फोन पे हो तो उनमे बैलेंस चेक भी कर सकते है। या तो नजदीक के एटीएम से बेलेन्स चेक या बैंक ब्रांच में जाकर भी लाड़ली बहना योजना के पैसे आये या नहीं पता कर सकते है।

यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *