Nidhi Aapke Nikat 2.0 Near Me Hindi निधि आपके निकट 29 अप्रैल 2024

EPFO यानि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, प्रत्येक माह की 27 तारीख को निधि आपके निकट कार्यक्रम (Nidhi Aapke Nikat 2.0) चलाता है। इस बार यह कार्यक्रम सोमवार, 29 अप्रैल को है। यह कार्यक्रम का आयोजन ईपीएफओ के सभी ऑफिस और कुछ डिस्ट्रिक्ट लेवल पर किया जाता है। निधि आपके निकट कार्यक्रम में ईपीएफओ के अधिकारी स्वयं कर्मचारियों और पेंशनर्स को पीएफ (EPF), पेंशन (eps 95) और बिमा (EDLI) से जुडी समस्याओ के बारे में जानकारी देकर उनका समाधान करते है।

Types Of EPF Pension ईपीएस के तहत मिलती है 7 प्रकार की पेंशन

Nidhi Aapke Nikat Kya Hai

निधि आपके निकट (Nidhi Aapke Nikat) कार्यक्रम EPFO की ओर से चलाया जा रहा कार्यक्रम है जिसमे ईपीएफओ के अधिकारी उपस्थित होकर पीएफ खाताधारकों के जो भी सवाल हो उन्हें, उनका जवाब देते है और पीएफ खाताधारकों और पेंशनर्स को आ रही समस्याओ का निवारण करते है।

निधि आपके निकट (Nidhi Aapke Nikat) कार्यक्रम के तहत पहले प्रत्येक माह की 10 तारीख को यह कार्यक्रम चलाया जाता था। जिसके बाद निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम आया जिसे हर माह की 27 तारीख को चलाया जाता है यदि 27 तारीख को कोई शासकीय छुट्टी या रविवार हो तो अगली तारीख में इस कार्यक्रम के तहत पीएफ और पेंशन से जुडी समस्याओ का समाधान मिलता है।

PF Ka Paisa Kitne Din Me Aata Hai पीएफ का पैसा कितने दिन में आता है

Nidhi Aapke Nikat 2.0 Kya Hai

निधि आपके निकट 2.0” जनवरी 2023 से शुरू किया गया था और अब हर महीने की 27 तारीख को निधि आपके निकट आयोजित किया जाता है। यदि किसी कारण से 27 तारीख को शासकीय छुट्टी हो या रविवार का अवकाश हो तो यह कार्यक्रम 27 तारीख के बाद जब भी कार्य दिवस सुरु हो तब इस कार्यक्रम को किया जाता है।

निधि आपके निकट 2.0 खाताधारकों के निकट, न सिर्फ सदस्यों, पेंशनरों, प्रतिष्ठानों की शिकायतों के निवारण का मंच होगा होता है, बल्कि उन्हें शिक्षित, प्रशिक्षित करने के अतिरिक्त विभिन्न सरकारी विभागों के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान का भी प्लेटफॉर्म बन है।

EPFO की ओर से हर महीने 24 और 25 तारीख को लोकल समाचार पत्रों, ट्विटर और EPFO office के माध्यम से कर्मचारियों को सूचित कर बताया जाता है की इस महीने की किस तारीख को और किस स्थान पर निधि आपके निकट कार्यक्रम किया जाना है।

EPFO WhatsApp Helpline Number पीएफ टोल फ्री नंबर।

Nidhi Aapke Nikat 2.0 Near Me

अब यदि आप यह जानना चाहते है की निधि आपके निकट कार्यक्रम Nidhi Aapke Nikat 2.0 Near Me कहा होना है तो इस माह निधि आपके निकट कार्यक्रम 29 अप्रैल को होना है। आपके शहर में निधि आपके निकट कार्यक्रम कहा है यह जानने के लिए आप इस पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करे और अपने नजदीकिय निधि आपके निकट कार्यक्रम की जानकारी ले सकते है।

EPFO Nidhi Aapke Nikat, Monday 29 April 2024

Leave a Comment