EPFO यानि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, प्रत्येक माह की 27 तारीख को निधि आपके निकट कार्यक्रम (Nidhi Aapke Nikat 2.0) चलाता है। यह कार्यक्रम का आयोजन ईपीएफओ के सभी ऑफिस और कुछ डिस्ट्रिक्ट लेवल पर किया जाता है। जहाँ पर ईपीएफओ के अधिकारी स्वयं कर्मचारियों और पेंशनर्स को पीएफ (EPF), पेंशन (eps 95) और बिमा (EDLI) से जुडी समस्याओ के बारे में जानकारी देते है।
- महिला सम्मान सेविंग स्कीम क्या है ? महिलाओ के लिए सरकार की नई स्कीम
- PF kya hota hai hindi पीएफ क्या होता है ? पीएफ कितना कटता है ?
Nidhi Aapke Nikat क्या है ?
निधि आपके निकट (Nidhi Aapke Nikat) कर्मचारी भिवष्य निधि संघठन की ओर से चलाया जा रहा कार्यक्रम है जिसमे ईपीएफओ के अधिकारी उपस्थित होकर स्वयं पीएफ खाताधारकों और पेंशनर्स के सवालो के जवाब देते है और उन्हें पीएफ में आ रही समस्याओ का निवारण करते है।
निधि आपके निकट (Nidhi Aapke Nikat) कार्यक्रम के तहत पहले प्रत्येक माह की 10 तारीख को यह कार्यक्रम चलाया जाता था। जिसमे पीएफ और पेंशन से जुडी समस्याओ का समाधान मिलता था।
Nidhi Aapke Nikat 2.0 क्या है ?
EPFO ने अपने इस कार्यक्रम में सुधार करते हुए Nidhi Aapke Nikat 2.0 program जारी किया और अब वर्तमान में यह प्रोग्राम प्रत्येक माह की 27 तारीख को चलाया जाता है। ”निधि आपके निकट 2.0” जनवरी 2023 से शुरू होकर हर महीने की 27 तारीख को आयोजित किया जाता है। यदि किसी कारण 27 तारीख को शासकीय छुट्टी हो या रविवार का अवकाश हो तो यह कार्यक्रम 27 तारीख के बाद जब भी कार्य दिवस सुरु हो तब इस कार्यक्रम को किया जाता है।
नवीन निधि न सिर्फ आपके निकट न सिर्फ सदस्यों, पेंशनरों, प्रतिष्ठानों की शिकायतों के निवारण का मंच होगा बल्कि उन्हें शिक्षित, प्रशिक्षित करने के अतिरिक्त विभिन्न सरकारी विभागों के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान का भी प्लेटफॉर्म बनेगा। EPFO की ओर से हर महीने 24 और 25 तारीख को लोकल समाचार पत्रों, ट्विटर और EPFO office के माध्यम से कर्मचारियों को सूचित कर बताया जाता है की इस महीने की किस तारीख को और किस स्थान पर निधि आपके निकट (Nidhi Aapke Nikat 2.0) कार्यक्रम किया जाना है।
भविष्य निधि अदालत का नाम बदलकर ”निधि आपके निकट” रखा गया
आपको अवगत हो की, साल 2015 में भविष्य निधि अदालत का नाम बदलकर ”निधि आपके निकट” रखा गया था। वहीं साल 2019 में ट्रेड यूनियनों को भी इसमें आमंत्रित करके इसकी पहुंच में और वृद्धि की गई। साल 2021 पेंशनरों को शिकायतों के निवारण के लिए एक विशेष मंच मासिक पेंशन अदालत प्रदान किया गया। अब पेंशनर्स की समस्या भी Nidhi Aapke Nikat 2.0 प्रोग्राम में सुनी जाती है।
EPFO के हर जिलों में कार्यालय नहीं होने, वहाँ पीएफ खातधरको को आ रही समस्या को देखते हुए 600 से अधिक जिला कार्यालयों पर इस निधि आपके निकट कार्यक्रम को चलाया जाता है। जिससे की EPFO से अधिक से अधिक कर्मचारी जुड़ सकते और उनकी समस्याओ का निराकरण हो सके।
nidhi aapke nikat’ is an outreach programme of which institution
मई 2023 निधि आपके निकट कार्यक्रम 29 मई को होगा जिसकी लिस्ट निचे दी गई है।
यह भी पढ़े :