Pan link Aadhaar | पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे ?

Pan card ko aadhaar se link kaise kare : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना सरकार ने जरुरी कर दिया है। यदि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय (Diativet) हो जाता है और इससे आप बैंक, सरकारी योजनाओ का लाभ, इनकम टैक्स से जुड़े कोई भी काम नहीं कर पाते है।

तो यदि आपका भी पैन कार्ड निष्क्रिय हो चूका है तो इस आर्टिकल की मदद से हम जानेंगे की पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे किया जाता है (Pan card ko aadhaar se link kaise kare) साथ ही जानेंगे की आप कैसे [पता कर सकते है की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं (Pan Aadhaar link status check online free).

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं ?

दोस्तों पैन कार्ड को आधार से लिंक करने से पहले हमें यह जानना जरुरी है की हमारा पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं यदि पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक नहीं है तो हम पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे इसके बारे में भी आगे जंगेंगे।

क्योकि सभी लोगो के पैन कार्ड निष्क्रिय नहीं किये जा रहे है। ऐसे में यह चेक कर लेना जरुरी है की पैन से आधार लिंक है या नहीं। ताकि हम आगे की प्रक्रिया आसानी से कर सकते है। तो यह पता करने के लिए आपको निचे स्टेप बाय स्टेप बताया जा रहा है की आप कैसे पता करेंगे की आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं ?

Pan Aadhaar link status check online free

  • सबसे पहले आपको Aadhaar PAN Card Link Status चेक करने के लिए, इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/hi पर जाना होगा।
  • इसके बाद नए पेज में दाहिने और एक “Quick Links” की लिस्ट में से ”आधार लिंक स्थिति” या Link Aadhaar Status पर क्लिक करे।
  • फिर आपके समक्ष एक पृष्ठ खुलेगा, उसमें आपको अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद नीचे स्थित “आधार लिंक को स्थिति देखें” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने PAN Card Aadhaar Card Link Status से संबंधित जानकारी आ जाएगी।

Pan card ko aadhaar se link kaise kare

अब जब यह सुनिश्चीत हो जाये की आपके पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की जरूरत है तो आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना चाहिए। यहाँ आपके पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए दो चरणों से गुजरना होंगा। पहले चरण में 1000/- का चालान पेमेंट और दूसरे में पैन आधार लिंक (pan aadhaar link) होंगा।

pan aadhaar link 1000 challan payment

  • सबसे पहले आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • इसके बाद “Quick Links” वाले मैनु में “आधार लिंक करें” वाले बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, इसमें अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज कर, “Validate” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको पेमेंट के लिए पूछेंगा और निम्न ऑप्शन आयेंगा, उसमें आपको नीचे ” Continue to Pay E-Pay Tax” पर क्लिक करना होंगा।
  • क्लिक करने के उपरांत आपके सामने E – Pay Tax नाम से पेज खुल जाएगा।
  • उसमें आपको PAN नंबर और दोबारा से Confirm PAN नंबर दर्ज करके, मोबाइल नंबर दर्ज कर “Continue” वाले बटन पर क्लिक करना होंगा।
  • अब आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर छः अंकों का ओटीपी आयेगा, जिससे आप दर्ज कर ” Continue” पर क्लिक करन होगा।
  • फिर आपके सामने मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन से संबंधित पेज खुलेगा, जिसमे निचे की ओर “Continue” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नया डैशबोर्ड खुल जाएगा, उसमें आपको तीन बटन डायलॉग बॉक्स के रूप में दिखाई देंगे, उसमें से आपको “Income Tax” वाले मिनी डायलॉग बॉक्स में स्थित “Proceed” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको वर्ष के साथ – साथ पेमेंट का प्रकार सिलेक्ट कर “Continue” वाले बटन पर क्लिक करना होंगा।
  • फिर आपके सामने पेमेंट से संबंधित जानकारी आएगी, उसमें आप अपनी फीस चुनकर “Continue” वाले पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पेमेंट गेट वे से संबंधित जानकारी सामने आ जाएगी, फिर आपको अपना बैंक सिलेक्ट कर अपना पेमेंट मोड चुनने के बाद “Pay Now” पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने “Term of Condition” से संबंधित पेज आयेंगा जिसमे छोटे से चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद “Submit To Back” वाले बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, उसमें आपके पेमेंट से संबंधित सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, उसमें आपको किसी एक का चयन करना होगा, फिर उसी के अनुसार आपको एक हजार रुपए का चालान करना होगा।
  • जिसके बाद आप रिसिप्ट वाले बटन पर क्लिक करके रिसिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपका पहला चरण पूर्ण हो जाएगा, इसके बाद आपका पेमेंट इनकम टैक्स द्वारा सात दिनों के अंदर तक अप्रूव किया जाएगा।

pan aadhaar link Online prossess

  • अब आपको दोबारा इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा, उसके बाद क्विक लिंक वाले अनुभाग में जाकर “आधार लिंक करें” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर तथा आधार कार्ड का नंबर दर्ज कर “Validiate” बटन पर क्लिक करना होंगा।
  • फिर आपके सामने आपके आधार कार्ड से संबंधित जानकारी आपके सामने खुल जाएगी।
  • उसे चेक कर लें, इसके बाद आपको नीचे “I have to Validate to My Aadhar Datails” वाले चेक बॉक्स पर टिक कर लिंक आधार Link aadhaar वाले बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपका आधार पैन लिंक हो जाएगा।

अब आप दोबारा से 48 घंटे से लेकर 30 दिनों के भीतर में Pan Aadhaar link status check online करते रहे जिससे आपको पता चल जायेंगा की पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं ?

इस प्रक्रिया को आप इस वीडियो में देख सकते है।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment