पीएफ खाताधारकों के लिए EPFO कर्मचारी भविष्यनिधि संघठन, नौकरी छोड़ने की तारीख (date of exit in epf) खुद से भरने की सुविधा देता है। ताकि पीएफ खाताधारक समय पर ही अपने पीएफ का पूरा पैसा निकाल सके। तो आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ यही जानकारी साँझा करने जा रहे है की PF Me Date Of Exit Kaise Dale पीएफ में नौकरी छोड़ने की तारीख कैसे डाले (date of exit in epf) और कितना टाइम लगता है डेट ऑफ़ एग्जिट को मेंशन होने में (how much time will it take to update date of exit in epf).
दोस्तों यदि आपने हमारे पिछले पोस्ट पढ़े है तो आपको जानकारी होंगी की यदि आप पीएफ का पूरा पैसा निकलना चाहते है तो इसके लिए आपको नौकरी पूरी तरह से छोड़नी होती है। और साथ ही आपकी नौकरी छोड़ने की तारीख (Date Of Exit) डली हुई होना चाहिए।
डेट ऑफ़ एग्जिट क्या होता है ? What Is Date Of Exit In EPF
पीएफ में डेट ऑफ़ एग्जिट कैसे डाले (PF Me Date Of Exit Kaise Dale) यह जानने से पहले हमें यह समझाना जरुरी होंगा की आखिर डेट ऑफ़ एग्जिट होता क्या है ? (What Is Date Of Exit In EPF) और यह क्यों जरुरी है।
दोस्तों पीएफ खाताधारक यदि अपने पीएफ का पूरा पैसा निकालना चाहता है, पीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर करना चाहता है तो उसके लिए उसे अपनी नौकरी पूरी तरह से छोड़ना जरुरी होता है। और EPFO यह तभी मानता है की पीएफ खाताधारक ने नौकरी छोड़ दी है , जब उसके पीएफ खाते में नौकरी छोड़ने की तारीख (Date Of Exit) डली हो।
डेट ऑफ़ एग्जिट डालने के पीएफ खाताधारकों (EPF Members) के पास दो तरीके होते है। पहला वह अपने नियोक्ता Date Of Exit डलवाये – लेकिन ऐसे स्थति में कई बार कर्मचारी और नियोक्ता की अनबन होने के कारण नियोक्ता, कर्मचारी की डेट ऑफ़ एग्जिट नहीं डालते है। ऐसे में आप ऑनलाइन अपनी डेट ऑफ़ एग्जिट भरकर अपने पीएफ का पूरा पैसा निकाल सकते है।
Relate Post :
- EPS 95 Pension (कर्मचारी पेंशन योजना) क्या है ? ईपीएस के फायदे और पात्रता।
- पीएफ का पैसा कैसे चेक करते है ? PF Ka Paisa Kaise Check Karte Hain
- PF Ka Paisa Kaise Nikale पीएफ का पैसा कैसे निकाले, पूरी जानकारी हिंदी में।
PF me Exit Date Kon Sa Hota Hai पीएफ में नौकरी छोड़ने की तारीख कौन सी डाले।
यह जानना भी आपके लिए जरुरी है की पीएफ में कौन सी डेट डालना है ताकि आपकी date of exit सही से दर्ज हो, इसके लिए निम्न बातो का ध्यान रखे।
- उसी महीने का Date Of Exit होना चाहिए, जिस महीने आपका आखरी पीएफ जमा हुआ है।
- डेट ऑफ़ एग्जिट में नौकरी छोड़ने के बाद की तारीख ही दर्ज करे।
- Date Of Exit में कभी भी नौकरी छोड़ने के पहले की तारीख दर्ज न करे।
- यदि आपके नियोक्ता ने Date Of Exit नहीं दर्ज की है तो, नौकरी छोड़ने के 2 महीने बाद ही आप इस प्रक्रिया को अपनाये।
लेकिन अब सवाल आता है की आपको नौकरी छोड़े हुए कई दिन हो गए है और आप अपने नौकरी छोड़ने की तारीख भूल गए है तो क्या करना चाहिए ? इसके लिए आपको कुछ तरीके बताते है जिससे आपको नौकरी छोड़ने की तारीख पता चल जाये।
पीएफ में नौकरी छोड़ने की तारीख कैसे पता करे ? date of exit kaise pata kare in hindi
दोस्तों यदि आपने date of exit दर्ज कर दी है। या आपके नियोक्ता ने आपकी डेट ऑफ़ एग्जिट डाली है या नहीं यदि आप यह जानना चाहते है या कौन सी डेट ऑफ़ एग्जिट डालना है आप यह जानना चाहते है, तो इसके कुछ तरीके मै आपके साथ साँझा करने जा रहा हूँ। जिससे आप यह पता कर पाएंगे, की आपकी नौकरी छोड़ने की तारीख (Date Of Exit) दर्ज हुई है या नहीं। क्योकि तारीख दर्ज होने पर ही आप अपना पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन निकाल पाएंगे।
- पहला तरीका – आप अपने नियोक्ता से सुनिश्चित करे।
- दूसरा तरीका – जब आप date of exit डालने जाये, तो आपके सामने उसी महीने का कलेण्डर खुलेगा जिस महीने आपने लास्ट कंस्ट्रीब्यूशन किया है। अब यदि आपको तारीख याद नहीं है तो आप उस महीने की लास्ट तारीख डाल दे।
- तीसरा तरीका – अपनी पीएफ पासबुक को डाउनलोड करे, और आखरी महीने जब भी कंस्ट्रीब्यूशन हुआ है उस महीने की आखरी तारीख को डेट ऑफ़ एग्जिट डाल दे।
- चौथा तरीका – Give a Missed call to 01122901406 SMS EPFOHO<UAN><LAN> to 7738299899 इन नम्बर्स पर कॉल और SMS कर के भी आप अपने आखरी ट्रांसेक्शन का पता कर सकते है और उस महीने की आखरी तारीख को अपने date of exit के तौर पर उपयोग कर सकते है।
PF Me Date Of Exit Kaise Dale पीएफ में नौकरी छोड़ने की तारीख कैसे डाले Date Of Exit In EPF
दोस्तों कर्मचारी अब खुद से ही date of exit यानि की नौकरी छोड़ने की तारीख डाल सकते है इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होंगा।
- UAN मेंबर पोर्टल पर जाकर, UAN number और password के साथ लॉगिन करे।
- अब मेनू बार में Manage बटन पर जाये और Mark Exit वाले ऑप्शन पर क्लीक करे, जिसके बाद ड्राप डाउन मेनू से अपने एम्प्लोयीमेंट्स के साथ PF Account Number को चुने।
- अब अपने नौकरी छोड़ने की तारीख (Date Of Exit) और नौकरी छोड़ने का कारण (Reason Of Exit) दर्ज करे।
- अब Request OTP पर क्लिक करे, और आपके आधार से लिंक मोबाइल पर आये OTP को दर्ज करे।
- अब निचे चेट बॉक्स पर क्लिक करे।
- update बटन पर क्लिक करे।
- Ok बटन पर क्लिक करे।
अब आप देखेंगे की आपका Date Of Exit सफलता पूर्वक दर्ज हो गया है।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज की इस पोस्ट में दी गई उपयोगी जानकारी PF Me Date Of Exit Kaise Dale पीएफ में नौकरी छोड़ने की तारीख कैसे डाले (date of exit in epf) और कितना टाइम लगता है डेट ऑफ़ एग्जिट को मेंशन होने में (how much time will it take to update date of exit in epf) यह सभी पता चल गया होगा। यदि इससे जुड़े आपके कोई सवाल हो तो निचे कमेंट्स करे।
यह भी पढ़े :