आज से बदल रहे ये नियम : सितम्बर महीने के खास बदलाव।

Special changes for the month of September : अगस्त का महीना समाप्त हो चूका है और सितंबर महीने में कई महत्वपूर्ण बदलाव, बैंक, सरकारी योजना, वित्तीय नियमों में होने जा रहे हैं। साथ ही आपको इस सितंबर के महीना में ही निपटाने के लिए कई जरुरी काम भी है नहीं तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है। तो आइये जानते है यह सभी जरुरी अपडेट कौन सी है।

Special changes for the month of September

इन अपडेट्स में एलपीजी के नए भाव, सरकार की नई योजना, बैंक के नियम, पैन कार्ड आधार कार्ड समेत कई नियम शामिल है।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना से मिलेंगे 1 करोड़ रुपये।

मोदी सरकार ने 1 सितम्बर 2023 से मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू कर दी है। जिसके तहत आप gst बिल को mera bill mera adhikar एप्प या वेबसाइट पर अपलोड कर 1 करोड़ रुपये तक जित सकते है। यहाँ आप 200 या उससे अधिक के बिल अपलोड कर सकते है।

एलपीजी सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपये की राहत

केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का एलान किया है। वही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएँगी। हालाँकि सरकार ने यह फैसला अगस्त में ही कर दिया है। जिसके तहत सितंबर में जब आप सिलेंडर की बुकिंग करेंगे तो प्रति सिलेंडर आपको 200 से 400 रुपये कम देना होंगा।

कर्मचारियों की बढ़ेंगी वेतन

1 तारीख से नौकरी करने वालों की सैलरी के नियम बदलने जा रहे हैं। जिसके तहत टेकहोम सैलरी में इजाफा होंगा। इसका फायदा उन कर्मचारियों को होगा, जिनको एम्प्लॉयर की तरफ से रहने के लिए घर मिला है। क्योकि रेंट-फ्री अकोमोडेशन (Rent-Free Accommodation) से जुड़े नियमों में बदलाव हुए है।

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड में बदलाव

Axis Bank ने अपने फेमस मैग्नस क्रेडिट कार्ड के नियमो में बदलाव किया है। इन बदलावों के बाद में ग्राहकों को पहले से कम रिवॉर्ड्स प्वाइंट मिलेंगे। इसके साथ ही कुछ ट्रांजैक्शंस पर ग्राहकों को अगले महीने से स्पेशल डिस्काउंट्स का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसके साथ ही ग्राहकों अब सालाना फीस भी देना होंगा।

2,000 के नोट बदलने की आखरी तारीख।

Special changes for the month of September में यदि आपके पास भी 2,000 रुपये के नोट रखे है तो इन नोटों को बदलने की डेडलाइन 30 सितंबर, 2023 को समाप्त हो जाएगी। इस महीने में अधिक त्यौहारों के चलते बैंको में ज्यादा छुट्टिया रहेंगी। 30 सितंबर के बाद आपको 2000 के नोट बदलने में परेशानी हो सकती है।

फ्री में आधार अपडेट का आखिरी मौका।

अगर आप अपना आधार फ्री में अपडेट करना चाहते हैं तो आपको यह काम 14 सितंबर के पहले करना होंगा। UIDAI ने 14 सितंबर तक फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन तय की है। पहले यह सुविधा को 14 जून तक ही दी गई थी उसके बाद इसे 14 सितंबर कर दिया गया।

डीमैट खाते में नॉमिनेशन जोड़ना जरुरी।

अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते है तो आपके पास एक डीमैट खाता भी होंगा और आपने डीमैट खाते में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो यह काम भी आपको 30 सितंबर 2023 से पहले पूरा कर लेना है। नहीं तो आपका खाता निष्क्रिय किया जा सकता है।

भारतीय स्टेट बैंक की विकेयर स्कीम हो जाएगी समाप्त

एसबीआई की विकेयर योजना का लाभ केवल वरिष्ठ नागरिक ही उठा सकते हैं। इस योजना के तहत सीनियर सीटिजन्स को आम लोगों की तुलना में पांच साल और उससे अधिक की अवधि के लिए 7.50% तक का ब्याज मिलता है। अगर आप एसबीआई की वीकेयर स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो ऐसा आप सितंबर महीने तक ही कर सकते हैं। इस खास स्कीम में निवेश की डेडलाइन 30 सितंबर, 2023 को समाप्त हो रही है।

पैन और आधार लिंक करने का आखिरी मौका

अगर कोई नागरिक इस महीने के आखिर तक पैन-आधार को लिंक नहीं करता है तो सितंबर महीने के बाद उसका पैन कार्ड (Pan Card) निष्क्रय हो जाएगा। अगर आपका पैन आधार से लिंक नहीं है तो इसका असर आपके डीमैट अकाउंट और सरकारी योजनाओ के लाभ पर भी पड़ेंगा ।

अमृत महोत्सव एफडी में निवेश की आखिरी तारीख

Special changes for the month of September में IDBI बैंक की अमृत महोत्सव एफडी योजना में निवेश की समय सीमा भी 30 सितंबर 2023 को समाप्त हो रही है। यहाँ आपको 375 दिनों की इस FD स्कीम में आम नागरिक को 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 7.60 फीसदी तक ब्याज का प्रावधान है। वहीं, 444 दिनों की FD के तहत आम नागरिक को 7.15 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 7.65 फीसदी की दर से ब्याज मिल सकता है। आप इसी महीने में निवेश कर इसका लाभ ले सकते है।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment