Mera Bill Mera Adhikar : केंद्र की मोदी सरकार की ओर से “मेरा बिल मेरा अधिकार” नाम से एक स्कीम 1 सितम्बर 2023 से आरम्भ की है। जिसके तहत आप एक करोड़ रुपये तक जित सकते है। इस योजना का उद्देश्य ग्राहकों को खरीददारी के लिए GST बिल मांगने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिससे और अधिक जीएसटी बिल बनेंगे और टेक्स चोरी में कमी आयेंगी।
मेरा बिल मेरा अधिकार (Mera bill mera adhikar) स्कीम के जरिए सरकार सभी लोगो को 1 करोड़ रुपये तक जीतने का मौका दे रही है। इसके अलावा 10-10 लाख और 10-10 हजार रुपये के भी इनाम रखे गए है। तो आइये जानते है मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है ?
- ladli behna yojana : रक्षाबंधन पर शिवराज का बहनो को तोफा।
- Pan link Aadhaar | पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे ?
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है ?
मोदी सरकार ने 1 सितम्बर से मेरा बिल मेरा अधिकार (mera bill mera adhikar) योजना की घोषणा कर दी है यह योजना खासतौर पर शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के लिए है। जो अक्सर बिल लेने या न लेने को ज्यादा महत्व नहीं देते है। उन्हें GST बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करने “मेरा बिल मेरा अधिकार” योजना लाई गई है।
वित्त मंत्रालय ने मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि जीएसटी बिल अपलोड करने वाले लोगों को 10,000 रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का इनाम मिल सकता है। सरकार 10-10 हजार रुपये के 800 मासिक इनाम, वहीं 10-10 लाख रुपये के 10 इनाम और एक करोड़ के 2 इनाम इस योजना के तहत देंगी।
कैसे मिलेंगा ? मेरे लिए मेरा अधिकार योजना का लाभ।
अब यदि आप भी सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आइये जानते है मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का लाभ लेने के लिए आपको क्या करना होंगा।
आप जो भी शॉपिंग करते है सामान खरीदते है उसका आपको पक्का बिल (GST bill) दुकानदार से लेना होंगा। यह बिल कम से कम 200 रुपये से अधिक का होना चाहिए। अब इस बिल को को आप Mera bill Mera adhikar के मोबाइल एप्प या web.merabill.gst.gov.in वेबसाइट पर विजिट कर अपलोड कर सकते हैं।
ध्यान रखे रखे एक व्यक्ति यहाँ 25 बिल तक अपलोड कर सकते है बिल अपलोड करते समय आपको अपलोड किए गए बिल में सप्लायर का GSTIN, बिल नंबर, डेट और राशि दर्ज होना आवश्यक है। साथ ही आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य और नियम शर्त आदि को स्वीकार करके सबमिट करना होगा।
Benefits : Mera Bill Mera Adhikar Reward
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत आपको 3 तरह के अवार्ड मिलते है।
- 1 करोड़ रुपये के 2 पुरुस्कार, हर तिमाही में
- 10 लाख के 10 पुरुस्कार हर महीने
- 10 हजार के 800 पुरुस्कार हर महीने
Mera Bill Mera Adhikar Eligible States
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की शुरुआत 1 सितंबर, 2023 से कर दी गई है। योजना के पहले चरण में इसे असम, गुजरात, हरियाणा, पुडुचेरी, दमन, दीव और दादरा और नगर हवेली में लागू किया गया है।
Mera Bill Mera Adhikaris Real or Fake
कई लोगो को सरकार की इस योजना पर भरोसा नहीं हो रहा है की वाकई में सरकार 1 करोड़ तक का उपहार फ्री में बिना किसी इंवेस्टमेंट्स के देंगी। जो जिन लोगो का यह सवाल है Mera Bill Mera Adhikaris Real or Fake उन्हें बता दू की, सरकार ने इस योजना की घोषणा ऑफिसलि की है। ministry of finance की ओर से इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े :