श्रम मंत्रालय का आभार के साथ NAC अशोक राउत का विशेष निवेदन।
EPF Higher पेंशन में देरी, जॉइंट फॉर्म के प्रारूप में सुविधाएं और मृत कर्मचारियों के आश्रितों को भी हायर पेंशन का लाभ मिले इन सभी के सम्बन्ध में NAC के अशोक राउत ने विशेष निवेदन के साथ एक पत्र 25.02.2023 को श्रम मंत्रालय को भेजा है। जिसमे उन्होंने श्रम मंत्री से हुई 08.02.2023 की मीटिंग का उल्लेख करते हुए कुछ सुविधाओं के लिए आभार और कुछ डिमांड्स भी रखी है।
श्रम मंत्री का जताया आभार
कमांडर अशोक राउत ने श्रम मंत्रालय को लिखे पत्र में लिखा की दिनाँक 08.02.2023 को हमारे संगठन NAC की प्रतिनिधि मंडल की साथ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मुख्यालय दिल्ली में संपन्न हुई मीटिंग में माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के क्रियान्वयन के सन्दर्भ में आपके द्वारा दिए आश्वासनानुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय ने दिनाँक 20 .02 .2023 को 01 .09 .2014 को कार्यरत या उसके बाद सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों के लिए वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन लाभ हेतु आदेश निर्गमित किये, उसके लिए माननीय मुख्य भविष्य निधि आयुक्त महोदया, माननीय श्रम मंत्री महोदय व भारत सरकार का आभार।
- Ladli Bahana Yojana 2023 : सभी महिलाओ को मिलेंगे 12 हजार रुपये।
- EPFO NEWS : ज्यादा पेंशन देने के लिए ईपीएफओ की खास सुविधा सुरु।
अपनी मांगो के साथ श्रम मंत्रालय से किया निवेदन
वास्तविक वेतन पर पेंशन लाभ के सन्दर्भ में विशेष निवेदन है की, आज दिनाँक 25.02.2023 हो गई, लेकिन अब तक EPFO की वेबसाइड पर 01.09.2014 के बाद के पेंशनर्स के लिए लिंक उपलब्ध नहीं हुई है, वास्तविकता यह है की कुछ विभागों ने दिशा निर्देश जारी कर, संयुक्त विकल्प पर सम्पति प्रदान कर,संयुक्त विकल्प पेंशनर्स हाथों में थमा दिए व उन्हें ईपीएफ कार्यालय में जमा करवाने के निर्देशित किया जा रहा है | ईपीएफ कार्यालय संयुक्त विकल्प स्वीकार नहीं कर रहे है। दिनाँक 03.03.2023 के पहले, इस अल्प अवधि में संयुक्त विकल्प कैसे भरे जाएं – जमा किये जाये ? पेंशनर्स की ओर से जमा की जाने वाली धनराशि कहाँ से व कैसे आए ? इसी उलझन में देस के वृद्ध पेंशनर्स काफी परेशान है। इस लिए विशेष निवेदन है कि –
- संयुक्त विकल्प जमा करवाने की अवधि कम से कम 15 दिनों के लिए बढ़ने की व्यवस्था की जाए।
- उच्च पेंशन लाभ हेतु फार्म एकदम सरल हो।
- संयुक्त विकल्प भरवाने व जमा करवाने हेतु “निधि आपके निकट “जैसी तर्ज पर प्रत्येक जिले में On line व Off line रीति से तुरंत विशेष कैंप लगवाने की व्यवस्था की जाए व उससे ठीक ढंग से प्रचारित व प्रसारित करने की भी व्यवस्था की जाए। आगामी दिनाँक 27.02.2023 के “निधि आपको निकट” जैसे कैंपो को भी विशेष कैंपो में बदला जा सकता है।
- पेंशनर्स द्वारा जमा की जाने वाली राशि व पेंशनर्स को दिए जाने वाली एरियर्स का बुक – एडजस्टमेंट किया जाए जिससे की वृद्ध पेंशनर्स को सही मायने में न्याय मिले।
- मृत कर्मचारियों के आश्रितों को भी उच्च पेंशन लाभ की सुविधा प्रदान की जाए।
- जो विभाग बंद हो चुके है उनसे पेंशनर्स की लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए जाए जिससे यह पेंशनर्स उच्च पेंशन की लाभ से वंचित न रहे।
- जिन सेवा निवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण प्रलंबित है/ जिनके पीपीओ नंबर उपलब्ध नहीं हो सके उनके विकल्प फार्म यूएएन/ईपीएस अकाउंट नंबर के आधार पर स्वीकार करने की व्यवस्था सिस्टम में की जाए।
- जिन विभागों ने अपना अंशदान बचाने हेतु पेंशनर्स की सेवाकाल में वास्तविक वेतन पर पीएफ नहीं काटा है उन विभागों से फंड की वसूली कर पेंशनर्स को उच्च पेंशन का लाभ भी दिया जाए।
मा. महोदया, यह भी प्रार्थना है की दिनाँक 01.09.2014 के पहले के पेंशनर्स के लिए ईपीएफओ द्वारा उपलब्ध कराई गई शर्तो में से संयुक्त विकल्प सादर करने की तारीख को सिस्टम से हटा दिया जाय जिससे की यह पेंशनर्स भी उच्च पेंशन के लाभ से वंचित न रहे।
इस सन्दर्भ में वास्तविकता यह है की ईपीएस 95 स्कीम में प्रावधान होने के बाद भी अनेको कारणों से कर्मचारियों की सेवा काल में उनके द्वारा उच्च पेंशन लाभ हेतु आवेदन अनेक नियोक्ताओं द्वारा स्वीकार ही नहीं गए, तो अब पेंशनर्स संयुक्त विकल्प फार्म सादर करने की तारीख कहां से ओर कैसे लाएं ? वास्तविकता यह भी है की बहुत से पेंशनर्स के पास इतना पुरान रिकार्ड भी उपलब्ध नहीं है।
न्यूनतम पेंशन 7500+DA और मेडिकल सुविधा की मांग की
मिनियम पेंशन 1000/- रुपये को बढाकर 7500 +DA करने (जो की पेंशन फंड से संभव है) व मेडिकल सुविधा के सन्दर्भ में मा . श्रममंत्री जी ने दिनाँक 09.02.2023 को एनएसी के प्रतिनिधि मंडल को पेंशनर्स की उपरोक्त मांगो पर सहानुभूतिपुर्वक विचार करते हुए इसी माह के अंत तक विशेष सीबीटी मीटिंग बुलाने का ठोस आश्वासन दिया था।
श्रम मंत्रालय से निवेदन है की कृपया उपरोक्त आश्वासन को पूर्ण करवाने हेतु आप हमारी शुभचिंतक होने के नाते व इस सन्दर्भ में आपको द्वारा हमारे प्रतिनिधि मंडल को दिनाँक 08.02.2023 को दिए गए आश्वासन अनुसार वृद्ध पेंशनर्स को जो मरणासन्न व दयनीय अवस्था में जीवन जी रहे है व दिन प्रतिदिन पेंशन बढ़ोतरी की आस लगाए इस संसार से बड़ी संख्या में विदा होते जा रहे है उन्हें मदद कर हमें कृतार्थ करे। मा. महोदया, यह भी सादर है की पेंशन फंड को अधिक मजबूत करने हेतु प्रस्ताव हमारे संगठन द्वारा पहले संगठन द्वारा पहले ही दिए जा चुके है।
यह भी पढ़े –
- पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे कर्मचारियों पर पुलिस का लाठी चार्ज।
- EPFO Latest Circular On Higher Pension ज्यादा पेंशन के लिए विकल्प
Related Posts

EPS 95 Minimum Pension 7500+DA के लिए, NAC ने की आंदोलन की घोषणा।

केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) ईपीएफ की 233वीं बैठक में क्या हुआ।
