eps 95 pension hike : लखनऊ में राजनाथ सिंह से मिले पेंशनर्स।

eps 95 pension hike latest news : आज दिनांक NAC की टीम ने लखनऊ में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से उनके आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन दिया और उनसे कहा कि इससे पहले भी मुलाकात में आपने कहा था कि आप न्यूनतम पेंशन के मुद्दे पर श्रम मंत्री से बात करेंगे पर अभी तक कुछ हुआ नहीं।

इस संबंध में सरकार के कुछ न करने से पेंशनरों में बहुत रोष है। आप बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में मध्य प्रदेश और राजस्थान में जाने वाले हैं वहां भी ईपीएस- 95 पेंशन बढ़ोतरी का मुद्दा गरमाया हुआ है इसलिए जल्दी से जल्दी कोई घोषणा होनी चाहिए ।

eps 95 pension hike latest news

रक्षा मंत्री जी द्वारा बताया गया कि मैंने स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन मेहताब जी से बात की थी वह पेंशन के संबंध में जल्द ही रिपोर्ट देने वाले हैं। मैं फिर से श्रममंत्री को लिख रहा हूं और बात भी करूंगा । अगर कोई अपडेट मिला तो राज्यों की चुनावी सभा में भी इसका उल्लेख किया जाएगा ।

पेंशनरों को फ्री मेडिकल सुविधा के बारे में भी विस्तार से चर्चा के बाद उन्होंने कहा कि केवल इस विषय के लिए एक और पत्र दें ताकि इस संबंध में अलग से कार्रवाई कराई जा सके।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलते समय NAC के प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री राजीव भटनागर राष्ट्रीय सचिव,राजशेखर नगर प्रांतीय महामंत्री, उमाकांत सिंह विसेन समन्वयक मुख्यालय, दिलीप पांडे प्रांतीय कोषाध्यक्ष, जय राम वर्मा व संजय मिश्रा शामिल रहे।

क्या है, ईपीएस 95 पेंशनर्स की मांग।

  • ईपीएस 95 पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन को 1000 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 7500 रुपये प्रति महीने किया जाये।
  • पेंशनधारको को मंहगाई भत्ता दिया जाये।
  • ईपीएस 95 पेंशनर्स और उनके परिवार को फ्री मेडिकल सुविधा दी जाये।
  • सभी पेंशनर्स को उच्च पेंशन का लाभ दिया जाये।
  • जिन ईपीएस 95 पेंशनर्स को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा उन्हें योजना में शामिल किया जाये या उन्हें 5000 रुपये प्रति महीने पेंशन दी जाये।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment