अतिथि विद्वानों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणाएँ

चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ घोषणाएं कर रहे है। पहले लाड़ली बहना योजना, फिर अतिथि शिक्षकों की वेतन में वृद्धि और अब महाविद्यालयों के अतिथि विद्वानों (atithi vidwan) की वेतन में वृद्धि की घोषणा समेत कई घोषणाएं की है।

शासकीय महाविद्यालयों में अतिथि विद्वानों (atithi vidwan) की बढ़ाई सैलरी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अपने आवास से शासकीय महाविद्यालयों में अतिथि विद्वानों (atithi vidwan) की सैलरी वृद्धि समेत उनसे बातचीत करते हुए कुछ अन्य प्रमुख घोषणाएँ की।

  • शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत सभी अतिथि विद्वान को कार्यदिवस की बजाय मासिक वेतन दिया जाएगा और वह 50 हजार रूपए तक होगा।
  • आईटीआई वाले अतिथि व्याख्याताओ के लिए भी यह व्यवस्था लागू होगी।
  • अतिथि प्रवक्ताओं का मानदेय भी 20 हजार रूपए किया जाएगा।
  • अतिथि विद्वानों को शासकीय सेवकों के समान अवकाश की सुविधा मिलेगी।
  • एक अकादमिक सत्र में अपने महाविद्यालय के स्थान पर अतिथि विद्वानों को उनके आसपास महाविद्यालय में स्थानांतरण की सुविधा भी दी जायगी।
  • अतिथि विद्वान व्याख्याताओ के लिए पीएससी की परीक्षा में संशोधित कर 25 प्रतिशत पद आरक्षित किये जाएंगे।
  • अभी अतिथि विद्वानों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अतिरिक्त अंक दिए जाते है। इसको बढाकर अधिकतम 10 प्रतिशत तक अंक दिए जाएं, इसकी व्यवस्था की जायगी।
  • अब कोई भी अतिथि विद्वान, व्याख्याता जो लगातार पढ़ाने का कार्य कर रहा है उसको बाहर नहीं किया जायगा।
  • हम यह व्यवस्था बनाएंगे की फालेन आउट की नौबत न आये। फालेन आउट अतिथि विद्वानों को भी फिर से रिक्त पदों पर आमंत्रित देंगे।

इस तरह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि विद्वानों की वेतन (atithi vidwan salary) को 20 हजार से 50 हजार प्रति महीने तक बड़ा दिया है। साथ ही उनके लिए 25% पदों को आरक्षित करने और 10% अतिरिक्त अंक देने की भी बात कही है।

आपको बता दे की इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों की वेतन को दोगुना करने का फैसला लिया था। वही लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनो को आवास और योजना के तहत मिलने वाली राशि को 1000 से बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया है।

यह भी पढ़ें :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *