New Rules From 1st April 2023 : अप्रैल की पहले तारीख से वित्त वर्ष 2023-24 की शुरआत होने जा रही है ऐसे में टैक्स से लेकर, टीडीएस, गोल्ड, कार आदि कई चीजों को लेकर कई बदलाव देखने को मिल सकते है ऐसे में आज हम आपको यह बताने जा रहे है की अप्रैल की पहली तारीख से क्या क्या बदलाव होने जा रहे है।
- पैन-आधार लिंक करने की तिथि बढ़ी, लिंक नहीं होने पर होते है यह नुकसान।
- केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) ईपीएफ की 233वीं बैठक में क्या हुआ।
New Rules From 1st April 2023
नई टैक्स प्रणाली होंगी शुरू।
1 अप्रैल से नै टैक्स प्रणाली की शुरआत होने जा रही है। जिसका करदाताओं पर सीधा असर देखने को मिलेंगा अब 7 लाख तक की आमदनी पर टैक्स में छूट के प्रावधान लागु हों जायेंगे। जिससे इनकम टैक्स करदाताओं को थोड़ी राहत मिल जायेंगी।
बैंक और डीमैट खाते में नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य।
यदि आपके बैंक या डीमैट खाता है और उसमे आपने नॉमिनी जोड़कर नहीं रखा है तो 31 मार्च के पहले पहले आपको नॉमिनी ऐड करना जरुरी है।
पैन कार्ड से आधार लिंक करना अनिवार्य।
अगर आपने अपना पैन कार्ड, आधार (PAN Aadhaar Card link ) से अब तक लिंक नहीं कराया है तो जल्दी करावा ले क्योंकि भारत सरकार के आयकर विभाग ने 31 तारीख तक देश के सभी नागरिकों के लिए पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए आदेश जारी किए थे, लेकिन अब इसे 30 जून 2023 तक आगे बढ़ा दिया गया है।
मंहगी हो सकती है एलपीजी, CNG गैस।
हर महीने की 1 तारीख (1st April 2023) को देश की पेट्रोलियम कंपनियां तेल और गैस के दामों में संशोधन करती हैं. अनुमान लगाया जा रहै कि तेल कंपनिया दामों में बढ़ोतरी कर सकती है। जिससे रसोई गैस के दाम में भी इजाफा देखने को मिल सकता है।
कर्मचारियों के TDS में होंगी कटौती।
फरवरी में पेश किए बजट के अनुसार नई कर व्यवस्था 1 अप्रैल से लागू होने जा रही है। जिसके अनुसार वेतन से आय वाले करदाताओं को टीडीएस (TDS) में कमी देखने को मिल सकती है। नई टैक्स प्रणाली के अंतर्गत जिनकी आय 7,00,000 रुपये से कम है और जिन्होंने नई कर व्यवस्था का विकल्प चुना है। उन्हें नए नियमो के तहत अतिरिक्त छूट के कारण कोई टीडीएस (TDS) नहीं देना होगा।
गोल्ड होगा टैक्स फ्री।
1 अप्रैल से फिजिकल गोल्ड को ई-गोल्ड या ई-गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में कन्वर्ट कराने में आपको कोई कैपिटल गैन टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि, अगर आप कन्वर्जन के बाद इसे बेचेंगे तो आपको LTCG के नियमों के तहत टैक्स भरना होगा.
विदेशी उपहार पर टैक्स लगेंगा।
भारतीय के जरिए मिले 50,000 रुपये से अधिक का कोई भी उपहार, लेकिन सामान्य निवासी (RNOR) उनके हाथ में कर योग्य नहीं होगा। आयकर अधिनियम (Income Tax), 1961 के अनुसार, एक व्यक्ति एनओआर (RNOR) है, यदि कोई व्यक्ति उस वर्ष से पहले के 10 में से 9 वर्षों में भारत में अनिवासी रहा है या सात साल के दौरान 729 दिनों या उससे कम की अवधि के लिए भारत में रहा है।
कारे हो सकती है मंहगी।
भारत सरकार देश में पहले से ही BS-6 इंजन को लागू कर चूकी है। जिसका पहला फेस खत्म हो चुका हौ और दूसरे फेज़ के ट्रांजिशन के साथ ऑटो कंपनियों का भार बढ़ रहा है। इसलिए अपना भार वह ग्राहकों में बांट रही है तो आपकी जेब पर ज्यादा बोझ पड़ेगा. Honda, Maruti Suzuki, Tata Motors, Hero Motocorp जैसी कंपनियों ने घोषणा की है कि वो 1 अप्रैल से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने वाली हैं।
मनरेगा वेतन में वृद्धि।
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जिसमें मजदूरों के वेतन में 7 रुपये से लेकर 26 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें 1 अप्रैल (1st April 2023) से लागू होंगी।
ऑनलाइन गेम खेलना होंगा मंहगा।
वित्त विधेयक 2023 संशोधन के अनुसार, ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन पर लगने वाला स्रोत पर कर कटौती (TDS) 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगा । नियम के लागू होने से टीडीएस के चलते ऑनलाइन गेम खेलना मंहगा होंगा।
सीनियर सिटीजन स्कीम में होगा फायदा।
सीनियर सिटीजन स्कीम में अब 15 लाख की जगह 30 लाख रुपये जमा कर सकते है। वही मंथली इनकम स्कीम में 4.5 लाख की सिमा को बढ़ाकर 9 लाख रुपये कर दिया गया है। जिससे भी इन स्कीम धारको को फायदा मिलेंगा यह नियम new rules from 1st april 2023 से लागु होंगे।
यह भी पढ़े –