ladli behna yojana खाते में आई चौथी क़िस्त, ऐसे करे चेक।

ladli behna yojana ki chauthi kist | लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनो के खाते में चौथी क़िस्त के 1000/- रुपये डाले और साथ ही कहा की अगले महीने से एक साथ 1250/- आपके खाते में डाले जायेँगे।

आज ग्वालियर में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोपहर 2 बजे लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्रता रखने वाली बहनो के खाते में डारेक्ट 1000/- रुपये डाले।

1.31 करोड़ लाड़ली बहनो को मिली एक-एक हजार की राशि।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा की लाड़ली बहना योजना (ladli behna yojana) के तहत छूटी हुई 21 वर्ष से 23 वर्ष की लाड़ली बहने और ट्रेक्टर मालिक बहनो का रजिस्ट्रेशन भी किया गया है जिसके तहत 6 और अतिरिक्त बहनो को इस योजना में जोड़ा गया है। और आज 1.31 करोड़ लाड़ली बहनो के खाते में मै एक-एक हजार रुपये डाल रहा हूँ।

साथ ही लाड़ली बहनो के लिए “लाड़ली बहना आवास योजना” गैस सिलेंडर और बिल माफ़ी पर भी बात की।

लाड़ली बहना योजना, खाते में आई चौथी क़िस्त, ऐसे करे चेक।

  • SMS के द्वारा – आपके पास, आपके रजिस्ट्रेशन नंबर पर 1000 रुपये का sms आयेगा।
  • बैंक खाता की जाँच कर – अपने बैंक खाते की जाँच करे।
  • एटीएम से चेक करना – अपने एटीएम से चेक करे।
  • फ़ोन पे, पेटीएम से चेक करना – फ़ोन पे, पे टीएम आदि से चेक करे।

शिवराज सिंह चौहान की महत्वपूर्ण घोषणाएँ।

  • 450 रुपये में लाड़ली बहनो को गैस सिलेंडर दिया जायेंगा।
  • गरीब लाड़ली बहनो को लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ दिया जायेंगा।
  • 12 कक्षा में 60% अंक लाने पर विधार्थियो को 25 हजार रुपये मिलेंगे।
  • इस महीने तक के बिजली बिल माफ़ होंगे और 1 किलोवाट से कम पर बिल सिर्फ 100 रुपये आयेंगे।
  • वही स्कुल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने पर स्कूटी दी जाएँगी।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment