EPFO के सभी कार्यालयो पर 12 जनवरी को, EPS95 Pensioners का धरना।

EPS95 pension में वृद्धि के लिए पिछले 8 वर्षो से संघर्षरत, राष्ट्रिय संघर्ष समिति (NAC) ने बीते दिनों 07.12.2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन और दिनांक 08.12.2023 से 14.12.2023 तक दिल्ली के जंतर मंतर पर क्रमिक अनसन करने के पर, EPS95 Pensioners को केवल श्रम मंत्री की ओर से आश्वासन ही मिला है।

श्रम मंत्री से मिले आश्वाशन पर पेंशनधारको ने अपना आंदोनल तो बंद कर दिया, लेकिन मांगे अभी तक पूरी नहीं होंने के कारण अब फिर से एक बार आंदोलन करने की घोषणा कर दी है.

NAC ने आंदोलन की प्रेस रिलीज करते हुए जानकारी दी है की आने वाली 12 जनवरी 2024 को देश के सभी EPFO कार्यालयों पर ईपीएस 95 पेंशनधारक आंदोलन करेंगे और अपनी न्यूनतम पेंशन में वृद्धि समेत चारसूत्रीय मांगो के लिए श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे व 30 जनवरी से दिल्ली में प्रांतवार क्रमिक अनशन करेंगे।

आंदोलन संबधी प्रेस में NAC ने निम्न बातो का उल्लेख कर अपनी मांगो को मंजूर करवाने के लिए प्रेस रिलीस की है।

कर्मचारी पेंशन योजना 95 [ EPS95 ] के तहत 75 लाख पेंशनर्स यानी कि केन्द्र / राज्य सरकार के उपक्रम / उद्यम / सहकारी क्षेत्र, परिवहन निगम, बिजली बोर्ड और मीडिया क्षेत्रों सहित निजी क्षेत्र के पेंशनर्स जिनके रुपये 417/-, रु. 541/-, रु. 1250/- प्रतिमाह उनके पूरे सेवाकाल में उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए अंशदान के रूप में जमा करवाए गए, उन्हें मात्र रुपये 1170/- प्रति माह की औसत पेंशन बिना किसी महंगाई भत्ते के मिलती है. इतनी कम पेंशन राशि में वृद्ध दंपति का सम्मानपूर्वक जीवन यापन करना सर्वथा असंभव है.

न्यूनतम पेंशन रुपये 1000/- से बढ़ाकर 7500/- + डीए करने, मा. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय दिनांक 04.11.2022 की सही व्याख्या करते हुए बिना किसी भेदभाव के सभी पेंशनर्स को उच्च पेंशन की सुविधा प्रदान करने, मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं और गैर EPS95 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रु. 5000/- प्रति माह पेंशन का समाधान न करके लगातार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन व सरकार भी EPS95 पेंशनर्स पर अन्याय कर रही है.

राष्ट्रीय संघर्ष समिति पिछले 8 वर्षों से उपरोक्त मांगों को मंजूर करवाने हेतु संघर्ष कर रही है लेकिन मा. श्रममंत्री जी के द्वारा अभी तक केवल आश्वासन ही मिलता रहा है. वास्तविकता यह है कि, अत्यंत अल्प पेंशन राशि व मेडिकल की सुविधा के अभाव में प्रतिदिन 200 से 300 EPS95 पेंशनर्स इस दुनिया से विदा हो रहे हैं, इसी कारण पेंशनरों में रोष चरम सीमा पर है.

उपरोक्त मांगों को मंजूर करवाने हेतु आंदोलन को तेज करते हुए दिनांक 12.01.2024 को EPF कार्यालय पर मोर्चा / रैली / धरना प्रदर्शन करते हुए मा. श्रममंत्री जी के नाम का ज्ञापन जिला इकाई द्वारा दिया जाएगा. यदि गणतंत्र दिवस के पूर्व मांगे मंजूर नहीं होती है तो नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन अंतर्गत प्रांतवार क्रमिक अनशन का आयोजन किया जाएगा जिसमें, जिला इकाई के भारी संख्या में EPS95 Pensioners उपस्थित रहकर अपना विरोध प्रकट करेंगे.

EPS95 Pensioners news today nac

Related news :

Leave a Comment