EPF Pension news | मानसून सत्र में मांगे हो पूरी, नहीं तो दिल्ली में होंगा आंदोलन।
EPF Pension news : आज दिनांक 23 जून 2022 को EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की ओर से, केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सांसद के माध्यम से प्रधानमंत्री को पेंशनर्स के रक्त से हस्ताक्षरित ज्ञापन, आदरणीय श्री ओम शंकर तिवारी जी राष्ट्रीय सचिव, श्री राजेश शुक्ला जी राष्ट्रीय सलाहकार, श्री कृपा शंकर शुक्ला कार्यकारी अध्यक्ष मंडल कानपुर के नेतृत्व में पेंशनर साथियों के साथ सम्मानीय सांसद श्री सत्यदेव पचौरी जी कानपुर के प्रतिनिधि श्री निधीश कुमार पांडे जी को ज्ञापन सौंपा गया।
साथ ही सांसद जी के द्वारा पिछले सदन में पेंशन मुद्दे को मजबूती के साथ उठाया जिसके लिए राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी जी द्वारा सांसद जी का आभार एवं कृतज्ञता ज्ञापित किया। सांसद जी ने आश्वासन दिया कि यह पत्र प्रधानमंत्री जी को भेजुँगा एवं मानसून सत्र में इस मुद्दे को सदन में उठाऊंगा।
यह भी पढ़े :
- EPS 95 NEWS – एक महीने के भीतर मांग पूरी नहीं हुई तो, दिल्ली में बड़ा आंदोलन !
- EPS 95 Pension (कर्मचारी पेंशन योजना) क्या है ? ईपीएस के फायदे और पात्रता।
सरकार से हमारी चार सूत्रीय मांगे, मिनिमम पेंशन 7500 + महंगाई भत्ता एवं आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुफ्त चिकित्सा, हायर पेंशन, इस मानसून सत्र में हमारी मांगे पूर्ण करने की कृपा करें। प्रधानमंत्री द्वारा दो बार दिनांक 04/03/2020 एवं 05/08/2021 को दिए गए आश्वासन को अभी तक पूरा नहीं किया गया। यदि मानसून सत्र के पहले हमारी मांगे पूर्ण नहीं की गई तो दिल्ली में बहुत बड़ा विरोध आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
EPF Pension news के अनुसार सांसद सत्यदेव पचौरी को, खून से हस्ताक्षरित, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते समय निम्न साथी गण श्री हरिशंकर शुक्ला, कृपाशंकर शुक्ला, ओ एन बाजपेई, राम प्रकाश गुप्ता, सुधा निगम, हरी प्रसाद शुक्ला, डी एन शुक्ला, सुधीर मिश्रा, अब्दुल रऊफ, एस के दीक्षित रमाकांत सचान आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े :
- Agneepath Yojana Kya Hai अग्निपथ भर्ती योजना, लाभ, पात्रता, पेंशन।
- EPFO CBT Next Meeting Date 2022 : सीबीटी की अगली बैठक, इन मुद्दों पर नज़र
- अशोक राउत समेत ईपीएस 95 पेंशनर्स ने प्रधानमंत्री को खून से लिखा पत्र
Related Posts

ladli behna awas yojana लाड़ली बहना आवास योजना, फ्री में मिलेंगे मकान

पेंशनर्स का देशव्यापी आंदोलन शुरू, CPFC Office दिल्ली में क्रमिक अनसन।
