ईपीएस 95 पेंशनरो ने ईपीएफओ आफिस का घेराव कर पेंशनवृद्धि की माँग की।

EPF Pension today news 2022 in Hindi – (लखनऊ) – ईपीएस 95 राष्ट्रिय संघर्ष समिति ने आज भरी बारिश के बावजूद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के पेंशनरो की पेन्शन बढ़ाने व कैशलेस चिकित्सा सुविधा की माँग की।

Lucknow मे मूसलादार बारिश के बीच यह कार्यक्रम हुआ है, सड़को पर इतना पानी भरा था कि 100 कदम तक आने के लिये भी ई रिक्शा या auto करके सब लोग विशेष रूप से बहने बड़ी संख्या मे पहुंची थी।

वक्ताओ ने कहा कि राष्ट्रिय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत और महा मंत्री श्री वीरेंद्र सिंह राजावत जी को दो बार प्रधानमंत्री द्वारा आश्वासन दिये जाने के बावजूद केंद्र सरकार ने न्यूनतम पेन्शन बढ़ाने का अभी तक कोई आदेश नही किया है ईपीएफओ द्वारा गलत सूचनाये देकर सरकार को भ्रमित किया जा रहा है, जिसका ए जी ऑडिट होना चाहिये। इसके विरोध मे आयुक्त ईपीएफओ के माध्यम से प्रधानमंत्री के लिये ज्ञापन दिया गया, जिसमे सार्वजनिक/ निजी क्षेत्र के पेंशनरो की न्यूनतम पेन्शन 7500/- प्रति मा करने व डी ए तथा कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की माँग शामिल है। साथ ही कई विभागो की समस्याओ का निस्तारण न करके उनको परेशान करने के विरोध मे प्रदर्शन किया गया।

आयुक्त द्वारा ज्ञापन को तत्काल प्रधानमंत्री को प्रेषित करने तथा पेंशनरो की स्थानीय समस्याओ के निराकरण का आश्वासन दिया गया।

ईपीएस 95 पेंशनर्स अब 1 अगस्त से दिल्ली मे ईपीएफओ पर क्रमिक अनशन करेंगे और 7 अगस्त से आमरण अनशन करेंगे। साथ ही 8 अगस्त को रामलीला मैदान दिल्ली मे “करो या मरो” रैली होगी। जिसमे देशभर से लाखो की संख्या मे पेंशनर्स भाग लेंगें।

आज के धरना प्रदर्शन मे लखनऊ मंडल के अनेक सार्वजनिक निगमो, ROADWAYS, SFC, HAL , UPTRON, FCI,UP HANDLOOM,PCF आदि शामिल हुए। जिसमे Up Tron की अनेको महिलाओ सहित, सैकडों की संख्या मे पेंशनर्स ने भाग लिया, जोरदार नारेबाजी की तथा अपनी मांगो के लिए प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन स्थल पर सभा को सर्वश्री के एस तिवारी, राज शेखर नागर, राजीव भटनागर, पी के श्रीवास्तव, आर एन द्विवेदी, उमाकान्त सिंह, शम्शुल हसन, अशोक बाजपेयी, आर सी मिश्रा, सुभाष चौबे, दिलीप पांडे, फेड्रिक क्रूज़, राजेश तिवारी, गिरेन्द्र सिंह अचल मेहता, काज़िम रजा व गीता वर्मा, अखिलेश दयाल आदि ने सम्बोधित किया।

EPF Pension today news 2022 in Hindi

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *