EPS 95 News 2022 : दिनांक 04.07.2022 को दिल्ली में माननीय श्रम मंत्री जी के कार्यालय के सामने कमांडर अशोक राउत सहित NAC के पदाधिकारियों द्वारा अपनी भावनाओं को मूक रहकर माननीय महोदय तक पहुंचाकर ज्ञापन सादर करने का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
मा. श्रममंत्री जी के प्रतिनिधि के रूप में माननीय श्री राहुल भगत, डायरेक्टर, श्रम व रोजगार मंत्रालय स्वयं NAC पदाधिकारियों के बीच आए, NAC चीफ कमांडर अशोक जी राऊत से चर्चा की, उपस्थित वृद्ध पेंशनर्स की भावनाओं को समझा, निवेदन स्वीकारा व आश्वासित किया कि आपकी भावनाओं को वस्तु स्थिति सहित व निवेदन को माननीय श्रममंत्री जी तक पहुंचाने की जवाबदारी मेरी हैं।
इस भावनात्मक कार्यक्रम के बाद NAC चीफ ने दिल्ली में उसी दिन दोपहर 2.30 बजे होने वाली मीटिंग के लिए प्रस्थान किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु दिल्ली के NAC नेता श्री रमेश बहुगुणा, श्रीमती आशा कांबले, श्री ए के जोशी , श्री एच पी एस ओबेरॉय, श्री राजेंद्र सिंह छेत्री , श्री मुकेश मेहन सहित दिल्ली टीम और NAC के कई नेता मौजूद रहे।
8 अगस्त 2022 को दिल्ली में पेंशनर्स का बड़ा आंदोलन होंगा।
आपको अवगत करवा दे की ईपीएस 95 पेंशनर्स की चारसूत्रीय मांगो को लेकर ईपीएस 95 पेंशनर्स राष्ट्रिय संघर्ष समिति ने 8 अगस्त 2022 को दिल्ली में पेंशनर्स का बड़ा आंदोलन करने की घषणा कर दी है।
ईपीएस 95 पेंशनर्स की मांगे।
- ईपीएफ पेंशनभोगी को न्यूनतम पेंशन 7500/- रुपये प्रति महीने साथ में मंहगाई भत्ता मिले।
- पेंशनर्स को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हायर पेंशन का लाभ दिया जाये।
- ईपीएस 95 पेंशनर्स और परिवार को मुफ्त मेडिकल सुविधा दी जाये।
- जिन पेंशनर्स को योजना में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें योजना में शामिल किया जाये या उन्हें न्यूनतम पेंशन 5000/- रुपये प्रति माह दिया जाये।
EPS 95 News 2022 के साथ यह भी पढ़े :