EPS 95 NEWS – एक महीने के भीतर मांग पूरी नहीं हुई तो, दिल्ली में बड़ा आंदोलन !
EPS 95 NEWS – कल दिनांक 29 मई 2022 को आल इंडिया ई पी एस-95 संघर्ष समिति कि एक आम सभा रावतपुर रोडवेज बस स्टैंड कानपुर मैं राष्ट्रीय सचिव आदरणीय श्री ओम शंकर तिवारी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
सभा को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के राष्ट्रीय सलाहकार श्री राजेश कुमार शुक्ला जी ने बताया कि आज देश के 67 लाख वयोवृद्ध पेंशनर विगत 5 वर्षों से सामाजिक सुरक्षा एवं सम्मान पूर्वक जीने के लिए अपने हक और जायज अधिकार को प्राप्त करने के लिए तहसील स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न प्रकार के शांतपूर्ण आंदोलन कर रहे है।
यहाँ तक की मथुरा की सांसद माननीय श्रीमती हेमा मालिनी जी के माध्यम से केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री आदरणीय श्रीनरेंद्र मोदी जी से दो बार मिलकर पेंशन के संबंध में विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने न्यूनतम पेंशन 7500 एवं महंगाई भत्ता के साथ चिकित्सा सुविधा का लाभ दिलाने की मांग की। आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा मांग को जायज मानते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आपकी मांगो पर शीघ्र विचार कर निर्णय लिया जाएगा। परंतु 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी हमें निराशा ही हाथ लगी। अब हम लोगों का धैर्य टूट चुका है करो या मरो के तहत हमें आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा हैं।
Related Post :
- eps 95 पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने,सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को सौपा ज्ञापन।
- PF Ka Paisa Kaise Nikale पीएफ का पैसा कैसे निकाले, पूरी जानकारी हिंदी में।
सभा की अध्यक्षता कर रहे समिति के राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी जीने अपने उद्बोधन में गत दिवस 17 एवं 18 अप्रैल को शिरडी महाराष्ट्र में सीडब्ल्यूसी की बैठक एवं अधिवेशन में सम्मिलित हुए। वहां पर हुई चर्चा एवं सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के संबंध में विस्तार से सभी को अवगत कराते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय कमांडर अशोक राव जी एवं राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय श्री वीरेंद्र सिंह राजावत जी द्वारा केंद्रीय सरकार को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 1 महीने के अंदर हमारी मांगेपूर्ण नहीं की गई तो हम पूरे देश के लाखों की संख्या में निराश्रित असहाय वयोवृद्ध पेंशनर दिल्ली के जंतर मंतर मे अनिष्चित कालीन धरना देने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिमेदारी सम्बंधित अधिकारियों की होगी।
सभा को सर्व श्री सुंदरलाल पांडे जय रूप सिंह परिहार हरिशंकर शुक्ला सुधीर मिश्रा राम प्रकाश गुप्ता कृपाशंकर शुक्ला डी एन शुक्ला अब्दुल रऊफ केपी वर्मा एसपी बाजपेई ओ एन बाजपेई पवन कुमार शकूर अहमद धर्मपाल पीसी मिश्रा जितेंद्र पाल केके मिश्रा हर प्रसाद शुक्ला रमेश यादव उर्फ मामा जागेश्वर प्रसाद रमाकांत सचान ओपीशुक्ला मोहम्मद इस्माइल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सभा का संचालन जय रूप सिंह परिहार ने किया।
EPS 95 NEWS सोर्स – ओम शंकर तिवारी, राष्ट्रीय सचिव, Eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल कानपुर, उत्तर प्रदेश
EPS 95 NEWS के साथ यह भी पढ़े :
- EPF Form 19 Kya Hai Kaise Bhare ईपीएफ फॉर्म 19 क्या है ? कैसे भरे ?
- EPS 95 Pension (कर्मचारी पेंशन योजना) क्या है ? ईपीएस के फायदे और पात्रता।
- पीएफ का पैसा कैसे चेक करते है ? PF Ka Paisa Kaise Check Karte Hain
Related Posts

eps 95 पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने,सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को सौपा ज्ञापन।

पीएफ का पैसा कैसे चेक करते है ? PF Ka Paisa Kaise Check Karte Hain

2 Comments