PF Interest Rate 2024 के लिए हुई वृद्धि, CBT से मिली मंजूरी।

अगर आप भी एक पीफ खाताधरक है तो आपके लिए बड़ी अच्छी खबर है EPFO यानि की employee provident fund organisation के तहत आने वाले 6.5 करोड़ से भी अधिक पीएफ खाताधारकों के लिए EPFO की CBT की बैठक में PF Interest Rate 2024 के लिए बड़ा निर्णय लिया गया है।

पीएफ खाताधारकों को जंहा पिछले वित्त वर्ष के लिए 8.15% ब्याज दिया जाता था अब उसे बढ़ाकर 8.25% करने का प्रस्ताव हाल ही में हुई CBT (Central Board Of Trustees) की बैठक में श्रम मंत्री की अध्यक्षता में वित्त मंत्रायल को भेजा गया है।

जैसे ही वित्तमंत्रालय से प्रस्ताव पास होता है। पीएफ खाताधारकों को PF Interest Rate 2024 के रूप में पीएफ पर 8.25% ब्याज दिया जायेंगा।

अब पीएफ पर मिलेंगा 8.25% ब्याज

PF Interest Rate 2024 को लेकर हाल ही में 10 फरवरी को हुई CBT की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है की अब पीएफ खाताधारकों को पिछले वर्ष दिए जा रहे 8.15% पीएफ ब्याज में वृद्धि कर 2024 में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएफ पर 8.25% ब्याज दिया जायेंगा। जिससे देश के 6.5 करोड़ पीएफ खाताधारकों को फायदा पहुचेंगा।

आपको बता दे की 1952 में जब पीएफ की शुरुआत हुई थी। तब पीएफ पर 3% ब्याज दिया जाता था। 1972 में 6% और यही ब्याज दर 1984 में 10% के ऊपर पहुंच गई थी। वही पीएफ पर सबसे ज्यादा ब्याज दर 1990-99 में 12% रही। पिछले वित्त वर्ष में ब्याज दर 8.10% थी जिसे अब बढ़ाकर 8.25% करने का प्रस्ताव दिया गया है।

PF Interest Rate कैसे तय होता है ?

पीएफ में ब्याज दर पर पहले CBT की बैठक में फैसला लिया जाता है जिसकी अध्यक्षता श्रम मंत्री खुद करते है। इस बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद इस प्रस्ताव को वित्तमंत्रालय के लिए भेजा जाता है। वित्तमंत्रालय से मंजरी के बाद पीएफ खाताधारकों को यह ब्याज की राशि दी जाती है।

PF Interest Rate 2024 के लिए CBT की बैठक में 8.10% पीएफ ब्याज दर को बढ़ाकर 8.25% करने का प्रस्ताव दिया है। अब वित्तमंत्रालय से मजूरी के बाद यह ब्याज दर लागु हो जाएँगी और इसका लाभ पीएफ खाताधारकों को दिया जायेंगा।

यह भी पढ़े :

EPFO का “निधि आपके निकट” प्रोग्राम 27 को, PF से जुडी टेंशन से मुक्ति

EPFO में pension ka paisa कब निकाल सकते है

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *