SBI स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक स्पेसल एफडी वाली वीकेयर स्कीम (SBI WeCare Scheme) जारी की है जिसमे सीनियर सिटीजन के लिए कुछ स्पेसल प्लान लाये है। हलाकि यह स्कीम काफी पहले से चल रही थी लेनकि अब इसमें निवेश की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 30 सितम्बर 2023 कर दिया गया है।
SBI WeCare FD Scheme
भारतीय स्टेट बैंक SBI वरिष्ठ नागरिकों के लिए वी केयर (SBI WeCare Special FD) स्कीम चलाता है। SBI बैंक ने कोविड के दौरान सीनियर सिटीजंस के लिए इस स्कीम को लाया था जिसमे पैसे को सुरक्षित करने और बदले में सर्वाधिक ब्याज दर के साथ अधिक रिटर्न देने की बात की थी। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस स्पेशल एफडी स्कीम में सीनियर सिटीजन 30 सितंबर 2023 तक निवेश कर सकेंगे।
एसबीआई वीकेयर में डिपॉजिट स्कीम का लाभ लेने के लिए केवल वरिष्ठ नागरिक ही पात्र हैं। इस एफडी स्कीम में न्यूनतम इनवेस्टमेंट टेन्योर 5 वर्ष और अधिकतम टेन्योर10 वर्ष का है।
SBI Wecare FD Scheme Interest Rate
एसबीआई बैंक जनता के लिए कार्ड दर पर 50 बीपीएस यानी 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर देता है. एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम पर बैंक 7.50% ब्याज दर देता है।
अवधि | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) |
5 साल | 7.50% |
10 साल | 7.50% |
लोन की सुविधा और टीडीएस कटौती
SBI बैंक के ग्राहक एसबीआई वी केयर FD स्कीम के तहत लोन का लाभ उठा सकते हैं. वहीं एफडी रकम पर टीडीएस कटौती आयकर अधिनियम के अनुसार लागू होती है। तो आप भी स्टेट बैंक की वी केयर स्कीम का लाभ ले सकते है इसके लिए 30 सितम्बर तक, बैंक जाकर आवेदन कर सकते है।
यह भी पढ़े :